मध्य प्रदेश
Singrauli नवागत खनिज अधिकारी Akanksha Patel ने संभाला पदभार

सिंगरौली। खनिज विभाग सिंगरौली में आज दिन सोमवार को नवागत खजिन अधिकारी आकांक्षा पटेल ने पदभार ग्रहण किया है। इधर बता दें कि सिंगरौली खनिज विभाग में पदस्थ रहे खनिज अधिकारी एके राय का स्थानांतरण अनुपपुर जिले के लिए हो गया था। स्थानांतरण होने के बाद नवागत खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ज्वाइन करने सिंगरौली नही आ रही थी। जिसके चलते खनिज अधिकारी एके राय भी अनुपपुर नही जा पा रहे थे। आखिर कार आकांक्षा पटेल ने आज दिन सोमवार को सिंगरौली पहुंच कलेक्ट्रेट पहुंच खनिज विभाग कार्यालय में खनिज अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। जहां मौजूद अधिकारियों व स्टाफ से मेल-मुलाकात की।