मध्य प्रदेश

Sidhi road accident में 9 लोगों की मौत

09 घायल लोगों को रीवा | किया रेफर 13 लोग हादसे में हुए | हादसे में हुए 21 लोग जान तूफान मैं थे सवार

Join WhatsApp group

सीधी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में उपनी गांव के पेट्रोल पंप के समीप आज भोर के पहले रात करीब 2:30 बजे तेज रफ्तार में बल्कर एवं जीप पिकअप की हुई टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई तथा 13 घायल हो गए। हादसे में सभी प्रभावित जीप में सवार थे. यह सभी बच्चे का मुंडन कराने के लिए मां शारदा देवी मंदिर मैहर जा रहे थे.

दिल दहला देने वाले भीषण सडक हादसे में घटनास्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि गंभीर रूप से एक बायल की जिला अस्पताल से दरीचा रेफर के दौरान रास्ते में मौत हो गई. भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ककाल पुलिय अमला पहुंचा सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों द्वारा 7 लोगों के मीच की पुष्टि की तथा प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल लोगों की रीवा रेफर किया गया. जिला अस्पताल पहुंचाए गए चावलों की खैरिंगत जानने के लिए गोपद बनास एसडीएम नीलेश शर्मा भी पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार बहरी भागा अंतर्गत मटिहनी गांव का साहू परिवार अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ घटना के वक तूफान जीप में सवार होकर तीन वर्षीय बालक का मुंडन संस्कार कराने के लिए मां शारदा देवी मंदिर मैहर जा रहे थे. तुफान जीप में हादसे के दौरान 21 लोग सवार थे. बताया गया है कि उपनी गांव में पेट्रोल पंप हीजल भराने के बाद जैसे ही जीप मुख्य मार्ग में रात करीब 2.30 बजे आई तेज रफ्तार बल्कर की चपेट में आ गई.

 

 

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे के तत्काल बाद सोशल मीडिया में जारी अपने संदेश में कहा कि सीधी जिले के उपनी गांव के समीप देर रात भीषण सड़क हादसे में मैहर माता के दर्शन के लिए जा रहे लोगों में 8 यात्रियों की असमायिक दर्दनाक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है. मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकूल परिजनों के साथ है. देर रात जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया, साथ ही गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया, सडक दूर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता, गंभीर घायलों को 1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए है.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *