मध्य प्रदेश

Singrauli News : दुकान का ताला तोड़कर मोबाईल एवं अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

5 मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक सामान कीमत करीबन 65 हजार रूपये का किया गया बरामद

Join WhatsApp group

सिंगरौली। नवानगर कस्बा से दो इलेक्ट्रानिक दुकान से चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक सामान कीमत करीबन 65 हजार रूपये का बरामद करने में नवानगर थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह की सतत् निगरानी में नवानगर पुलिस टीम को कामयाबी मिली है।

पुलिस के अनुसार फरियादी पंकज कुशवाहा पिता विष्णु प्रसाद कुशवाहा उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मिश्रा थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र ने रिपोर्ट किया कि कस्बा नवानगर में मोबाईल सर्विस सेन्टर में मोबाईल रिपेयरिंग के लिए करीबन 20 दिन पहले मेरी दुकान में कुछ मोबाईल फोन ग्राहकों द्वारा दिये गये थे। जहां 23 फरवरी को सुबह करीबन 10 बजे मैं अपनी दुकान पर आया तो मेरी दुकान का ताला टूटा हुआ था तथा दुकान के अंदर जाकर मैने अपना सामान चेक किया तो मेरी दुकान में 5 मोबाईल पुराने इस्तेमाली कीमत करीबन 51 हजार रूपये के नही थे। फरियादी की रिपार्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 331 (4)305 (ए)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही दूसरा फरियादी नंदकुमार शर्मा पिता रामरेखा शर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी अंबेडकरनगर थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र उ.प्र. ने रिपोर्ट किया कि इसकी कस्बा नवानगर में गोल्डन वांच के नाम से दुकान है।

22 फरवरी को रात्रि करीबन 9 बजे अपनी दुकान का ताला बंद करके अपने घर अंबेडकरनगर थाना शक्तिनगर चला गया था। 23 फरवरी को सुबह करीबन 10 बजे में अपनी दुकान पर आया तो मेरी दुकान का ताला टूटा हुआ था तथा दुकान के अंदर जाकर मैंने अपना सामान चेक किया तो मेरी दुकान में मिक्सर मशीन अन्य सामाग्रियों को चोरो ने पार कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पता तलास की गई। जहां मुखविर के सूचना पर आरोपी दिलीप कुमार साकेत पिता रामलल्लू साकेत उम्र 28 वर्श निवासी नवानगर के कब्जे से उक्त दोनो प्रकरणों में चोरी गया मशरूका 4 मोबाईल एवं इलेक्ट्रिक समान कुल कीमती करीबन 65000 का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेआर पर भेजा गया।

ज्ञात हो कि आरोपी पहले दुकानो में समान खरीदने के बहाने रेकी करता थाए फिर रात्रि में घात लगाकर चोरी करता था। आरोपी के विरूद्ध पूर्व से थाना नवानगर मे चोरी के 3 एवं थाना शक्तिनगर में 1 अपराध पंजीबद्ध है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, उपनिरी, अमन, सउनि बीरेन्द्र त्रिपाठी, प्रआर जगदीश तिवारी, प्रआर राजा ठाकुर, आर, दिलीप धाकड, अमृत राजपूत एवं वेद प्रकाश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *