Singrauli News : नाली निर्माण में हुआ बड़ा हादसा, प्लेट हटाने के दौरान दो मजदूर दबे
दबे लोगों को निकालने में जुटा प्रशानिक अमला

मंगलवार शाम सिंगरौली जिले के अमलोरी में एक बड़ा हादसा पेश आया। यहां एनसीएल अमलोरी परियोजना के महुआ मोड में नाली का निर्माण कराया जा रहा था। बताया जाता है कि इस निर्माण का काम कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राम शिरोमणि शहवाल द्वारा करवाया जा रहा था। शाम करीब 5:30 बजे मजदूर 10 फ़ीट गहरे निर्माणाधीन नाली से प्लेट निकलने में जुटे थे।
इस दौरान वहां मिट्टी धस गई, जिससे वहां 2 मजदूर रामकेश पांडू एवं रोहित वेश प्लेटों के बीच फस गए। इस हादसे से वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन समेत एनसीएल अमलोरी परियोजना के आला अधिकारी व यूनियन नेता घटना स्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। शुरुआत में सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा जेसीबी मशीनों से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया। बताया जाता है कि इसी दौरान दबे मजदूर की आवाज सुनाई दी। इसके बाद एहतियात बरतते हुए उन्हें सुरक्षित निकालने की कवायत के तहत मशीनों की जगह हाथों से मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। देर शाम करीब 8:30 बजे तक वहां दबे मजदूरों को निकालने की कवायत जारी थी।