मध्य प्रदेश

MP News : उज्जैन में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, 50 लाख रूपये और सरकारी नौकरी की मांग

Join WhatsApp group

MP News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर इलाके में हुए हादसे के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। यहां शुक्रवार दोपहर दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आज परिजनों ने शव रखकर उज्जैन-आगर हाईवे पर जाम लगा दिया है। हम आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर को उज्जैन में भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास दीवार गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज अस्पताल में जारी है।

आज शनिवार को मृतक अजय योगी के परिजन शव के साथ रहे और मोहन नगर चौराहे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी बात करना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो सका।

सीएम मोहन ने सहायता राशि की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *