मध्य प्रदेश

Road Accident: पिकअप और कार की टक्कर मे चार लोगों की मौत

Join WhatsApp group

Road Accident : मंदसौर के शामगढ़ के हरिपुरा थाने के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप और कार की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया। यह हादसा रात 12 बजे के बाद हुआ। गरोठ थाना अंतर्गत भानखेड़ी निवासी तीन लोग कार में सवार होकर भानपुरा होते हुए गांव की ओर जा रहे थे, तभी राजस्थान (भवानी मंडी) के पास सामने से आ रही वैन और कार की भिड़ंत हो गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

घायलों का इलाज जारी है

घायल व्यक्ति ग्राम मांडवी थाना भवानी मंडी (राजस्थान) का बताया जा रहा है। जिसे उपचार के लिए शामगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही शामगढ़ थाने की 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल गंगाचरण ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 4 शवों को पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है।

मृतको की पहचान

  • भामखेड़ी (गरोठ) निवासी शकंर सिंह
  • भामखेड़ी (गरोठ) निवासी गोविंद सिंह
  • भामखेड़ी (गरोठ) निवासी बालू सिंह
  • पिकअप का ड्राइवर सूरजमल प्रजापति निवासी सरकनिया थाना भवानी मंडी( राजस्थान)

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *