चितरंगी। स्थानीय विकास खण्ड के घोघरा पंचायत अंतर्गत अमरहवा गांव में विशालकाय मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया।
गांव के पास ही बहने वाली सोन नदी से निकलकर यह मगरमच्छ गांव के खेतों तक पहुंच गया था। ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना सोन घड़ियाल अभ्यारण के कर्मचारियों को दी गई। जहां मौके पर पहुंची टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी के सहारे
बांधकर बोरे में बंद कर लिया और मगरमच्छ को सुरक्षित सोन नदी में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह मगरमच्छ सोन नदी से निकलकर यहां तक आ पहुंचा था। बरसात के दिनों में मगरमच्छ रिहाइशी इलाकों में आ जाते हैं।