प्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर, आज से समर्थन मूल्य पर ही होगी धान की खरीदी, पढ़े खबर पूरा विस्तार से

By
On:

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए काम की खबर है. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए एमएसपी पर धान की खरीद आज 2 दिसंबर से शुरू होने जा रही है जो 20 जनवरी 2025 तक की जाएगी। कमाई प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक होगी। राज्य सरकार ने धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और धान ग्रेड-ए 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरू होगी। संचयन 2 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। खरीद प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक होगी। धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और धान ग्रेड-ए 2320 रुपये प्रति क्विंटल है। किसानों की FAQ गुणवत्ता वाली उपज का मूल्य इन दरों पर अर्जित किया जाएगा।

45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा

केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 45 लाख मीट्रिक टन होगी। भंडारण से पहले खरीद एजेंसियों के गुणवत्ता सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा गोदाम स्तर पर खाद्यान्न की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा। समय-सीमा में खाद्यान्न का परिवहन न करने पर परिवहनकर्ता द्वारा अर्जित दण्ड की व्यवस्था साप्ताहिक आधार पर की जायेगी।

भुगतान व्यवस्था ऐसी रहेगी, हेल्पलाइन नंबर जारी रहेगा

  • समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के बाद भुगतान, कृषक पंजीयन के दौरान आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में किया जायेगा।
  • धान उपार्जन अवधि के दौरान पड़ोसी राज्यों से उपार्जन केन्द्र पर लायी जाने वाली उपज की अवैध बिक्री को रोकने के लिये समुचित कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर्स को दिये गये हैं।
  • पंजीयन एवं उपार्जन में आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिये जिले में और राज्य स्तर पर भी तकनीकी सेल का गठन किया गया है।
  • जिला स्तरीय समिति उपार्जन संबंधी सभी विवादों का अंतिम निराकरण तथा उपार्जित खाद्यान्न की गुणवत्ता की निगरानी करेगी।
  • राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम भी स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 0755-2551471 है, जो उपार्जन अवधि में सुबह 9 से रात 7 बजे तक संचालित रहेगा।

मप्र के किस जिले में कितने अधिग्रहण केंद्र?

  • धान उपार्जन के लिए बालाघाट में 185, सतना में 144, जबलपुर में 125, रीवा में 123, सिवनी में 99, कटनी में 84, मण्डला में 67, नर्मदापुरम में 65।
  • सिंगरौली में 58, शहडोल में 55, पन्ना में 47, नरसिंहपुर में 45, सीधी में 43, उमरिया में 42, अनूपपुर में 34, दमोह में 33।
  • डिण्डोरी में 31, रायसेन में 25, सागर में 24, सीहोर में 17, बैतूल में 17, छिंदवाड़ा में 9, शिवपुरी में 8, भिण्ड में 7।
  • दतिया में 7, ग्वालियर में 6, हरदा में 3, विदिशा में 2, मुरैना में 2 और अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, भोपाल एवं अशोकनगर में एक-एक केन्द्र बनाये गये हैं।
न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV