दो आरोपियों के कब्जे से 54 लीटर देशी-विदेशी शराब जप्त

By
On:

सिंगरौली। सरई पुलिस ने जठ्ठाटोला में दबिश देते हुये एक मोटरसाइकिल से 6 काटूनों में देशी-विदेशी शराब लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम खरकट्टा के हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34 (2)के तहत अपराध पंजीबद्ध की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध सरई थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज सिंह ने टीम के साथ दबिश देते हुये दो आरोपियों के कब्जे से 54 लीटर शराब जप्त किया है। पुलिस को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली है कि जहां उप निरीक्षक उक्त सूचना के आधार पर हमराह के साथ मुखविर के बताए स्थल की तस्दीक करने रवाना हुये जहां ग्राम जठ्ठाटोला में दो व्यक्ति एक मोटर सायकल पर बीच में कार्टून रखे आते हुए मिले जिन्हे रोककर नाम पता पूछा।

इस दौरान रमेश कुमार पनिका पिता जनकलाल पनिका उम्र 42 वर्षए दिनेश कुमार वैश्य पिता अभयलाल बैश्य उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी खरक्ट्टा थाना बरगवां अपना परिचय दिया। पुलिस ने 5 कार्टूनो में अवैध देशी प्लेन शराब एवं 1 कार्टून में अग्रेजी गोवा शराब एवं एक मोटरसाइकिल जप्त किया । साथ ही आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेआर पर न्यायालय पेश किय गया है। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है । उक्त कार्रवाई में उनि मनोज सिंह, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, आर ओमप्रकाश शर्मा, बबलू यादव, रिन्कू धाकड़, आर सदन कुमार, अशोक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV