अवैध रूप से पशु परिवहन करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

By
On:

पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देशानुसार थाना कोतवाली पन्ना में 04 आरोपियों के विरूद्ध अवैध रूप से पशु परिवहन करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के नेतृत्व में थाना कोतवाली पन्ना पुलिस को मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 31 जुलाई की रात्रि में मोटवा जंगल के पास से एक ट्रक को रोका गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक में सवार चारो व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुये सभी के नाम पता पूँछे गये।

उन्होंने अपने नाम संतोष पिता भंवरलाल लोदा निवासी कुलपुरा तहसील सारंगपुर जिला राजगढ़ म.प्र., मोहम्मद मस्ताना पिता मोहम्मद गौस निवासी पेन्टर कॉलोनी निजामाबाद रूरल, तेलंगाना, शेख मैनुद्दीन पिता शेष अब्दुल निवासी शेखपिपरी थाना मोदल जिला आदिलाबाद तेलंगाना, सलीम पिता आमिर खान निवासी हटा, दमोह (म.प्र.) बताये। उक्त ट्रक को चेक किये जाने पर ट्रक में 62 नग गौवंश (गाय,बैल, बछड़े) बूचड़खाना ले जाने के उद्देश्य से निर्दयता पूर्वक ठूंस – ठूंस कर भरे पाये गये जिनके मुँह एवं पैर बंधे हुये थे।

पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक उक्त ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे गौवंश को गौशाला में सुरक्षित करते हुये परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में उक्त चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशुक्रूरता अधिनियम के अतंर्गत्त अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, चौकी प्रभारी सिविलि लाइन उनि शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्र.आर. लक्ष्मी यादव, एवं थाना कोतवाली पन्ना स्टॉफका सराहनीय योगदान रहा है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV