पन्ना। सहा. जि. लोक अभि.अधि. ऋषिकांत द्विवेदी ने बताया कि, दिनांक 06 जून 2020 को उपपुलिस अधीक्षक उदित मिश्रा ने थाना गुनौर में इस आशय की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख किया कि रामभुवन मिश्रा के बाडे की तलाशी ली गई जो आंगन के बाजू में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 10 पेड लगे पाये गये।
गांजा के 10 पेड़ खुदवाये गये एवं जप्ती कर आरोपी रामभुवन मिश्रा के विरूद्व अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से समक्ष गवाहान गिफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही उपरांत थाना गुनौर में अभियुक्त के विरूद्ध अप्राध पंजीबद्ध किया गया। सम्पूर्ण विवेचना उपरांत धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त रामभुवन मिश्रा के विरूद्ध अभियोग पत्र इस न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।