सतना , मैहर जिले के मुकुंदपुर में उफनाई नदी को पार करने की कोशिश बाइक सवार तीन युवक बाल-बाल बचे। पानी के तेज बहाव में तीनों बहने लगे लेकिन एक पेड़ के सहारे जान बचाई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला।
घटना मैहर के मुकुंदपुर में मुरजुआ नदी की है। दरअसल, शनिवार को दिन भर चलती रही रिमझिम बारिश के बीच मुरजुआ नदी उफान पर थी। पानी पुल के ऊपर बह रहा था। हालात इतने खतरनाक थे कि पुलिस ने रात में बैरिकेड्स लगा कर रास्ता भी बंद कर दिया था। लोगों को यह रास्ता नहीं इस्तेमाल करने का निर्देश भी दिया था। लेकिन फिर भी रविवार को बाइक सवार तीन युवक बचते – बचते बाइक लेकर पुल पार करने लगे और पानी के तेज बहाव में फंस कर बहने लगे।
उन्हें गोविंदगढ़ की तरफ जाना था लेकिन दूसरा रास्ता लंबा था, लिहाजा शॉर्ट-कट के चक्कर मे उन्होंने इस रास्ते को चुना। तीनों पानी के तेज बहाव में बहने लगे, उनकी बाइक भी बह गई। लेकिन इसी बीच उन्होंने एक पेड़ का पकड़ लिया। पेड़ के सहारे वो काफी देर तक फंसे रहे। उन पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो लोगों ने उन्हें बाहर निकालने के इंतजाम किए। काफी देर तक चली कोशिश के बाद तीनों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया।