सिंगरौली। एनसीएल परियोजना निगाही के बैरियर पर कोल वाहन चालको को डरा धमकाकर गुण्डा टैक्स वसूली करने वाले दो वसूलबाजो को महगा पड़ गया। घटना की रिपोर्ट पर जयंत चौकी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये दो वसूलीबाजो को दबोचकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश व एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के निगरानी ,थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम की है।
जयंत चौकी पुलिस के अनुसार फरियादी ने चौकी उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 25 जुलाई को अपनी गाडी सीजी -30 एफ 7465 लेकर कोयला लोड करने अपने साथी के साथ जयंत आया था, 26 जुलाई को उसकी गाड़ी के आगे पीछे कई गाड़िया लगी थी। रात करीब 10.00 बजे निगाही एनसीएल बैरियर के पहले अरविन्द वर्मा आया और बोला पार्किग का पैसा 300 रूपये लगेगा तब फरियादी ने मना र दिया और वसूलीबाज ने कड़े शब्दो में धमकाते हुये कहा कि पैसा देना पड़ेगा,उसी समय उसके साथी पवन साहू गोविन्दा साकेत और अन्य साथी आये और माँ बहन की गाली देकर बोलने लगे 300 रूपये दो नही तो जान से खतम कर देगे, तब फरियादी ने डर के कारण 300 रूपये निकालकर दे दिया।
उसी समय बीच बचाव करने आसपास एवं ढावा के लोग आये जो सबका नाम बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध धारा 308 (2),308(3), 296,351(2),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीवद्व कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपी पवन शाह पिता रामजतन शाह उम्र-25 वर्ष निवासी विन्ध्यनगर, गोविन्दा वर्मा पिता रामकृपाल वर्मा उम्र 23 वर्ष, निवासी बनौली को आज गिरफ्तार किया गया है। वही उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, साउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, सउनि रवि गोस्वामी, प्रआर विष्णु रावत, सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा, आर. महेश पटेल, की सराहनीय भूमिका रही है।