सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सेमुआर में 18 अप्रैल को एक महिला प्रमिला बैस फांसी लगााकर आत्महत्या कर ली। जांच पड़ताल के उपरांत दहेज प्रताडऩा का मामला सामने आने पर पुलिस ने मृतिका के पति एवं सास के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करते हुये न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अरोपियों को जेल भेज दिया गया।
दरअसल क रैला निवासी अंजनी प्रसाद बैस की पुत्री प्रमिला बैस की शादी सेमुआर में लवकुश प्रसाद बैस के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। जहां 18 अप्रैल की दोपहर के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बरगवां पुलिस मर्ग कायम करते हुये मामले को विवेचना में लिया। जहां फरियादी एवं मृतिक ा के माता-पिता, चाचा, भाई के बयान लिया।
जांच में पता चला की प्रमिला के साथ उसकी सास पानमति बैस एवं पति लवकुुश प्रसाद बैस दहेज को लेकर मारपीट एवं प्रताडि़त करते थे। टीआई शिवपूजन मिश्रा ने उक्त मामले की कार्रवाई करते हुये दोनों आरोपियों को भादवि की धारा 306, 498 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्रवाई में सउनि अजीत सिंह, प्र आर अनूप मिश्रा, अरुणेन्द्र पटेल, रामनिवास यादव एवं म आर कीर्ती कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
दहेज प्रताडऩा