सिंगरौली। बीती रात दो युवक मॉब लीचिंग के शिकार होने से बच गये। माड़ा थानांतर्गत कुल्हुई गांव में दो युवकों को रात के समय कुछ आरोपियों ने पकड़कर चोर होने का आरोप लगाते हुए हांथ-पैर को रस्सी एवं खूंटा में बांधकर बेदम पिटाई कर दिया था। घटना की खबर मिलते ही मौके से माड़ा थाना पुलिस पहुंच आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराते हुए आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन मंगलवार 11 जून के रात 2 बजे फरियादी अनिल सिंह पिता शंकर सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जरहा थाना माड़ा अपने साथी छत्रपाल सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पडऱी राजा टोला थाना माड़ा के साथ पैदल ग्राम पडऱी राजा टोला जा रहे थे। जैसे ही दोनो ग्राम कुल्हुई तिराहा पहुंचे तो वहां कमलेश शाह, विनय उर्फ अन्नू शाह, धीरज, संतोष शाह, एवं गांव के अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इन दोनों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई व गाँव में ले जाकर रस्सी से हॉथ-पैर बांधकर खुटे में बांध दिया।
वहां पर गाँव के लोग एक अन्य व्यक्ति मोतीलाल बसोर निवासी थाना सरई के साथ पहले से हाँथ पैर बांधकर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी माड़ा ने ग्राम कुल्हुई में पुलिस टीम भेजी और अनिल सिंह, छत्रपाल सिंह और मोतीलाल बसोर को मौके से थाना माड़ा ले जाकर पूछतांछ कर तीनों व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। फरियादी अनिल सिंह गोंड़ की रिपोर्ट पर कमलेश शाह, विनय उर्फ अन्नू शाह, धीरज, संतोष शाह एवं गाँव के अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध घटित करना पाए जाने पर धारा 294, 323, 342, 506, 34 भादवि एवं एसटीएससी एक्ट 3(1) द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए )पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।