रामपुर नैकिन । जिले में तमाम प्रयासों के बावजूद पशु तस्करों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। अब तो स्थिति यह हो चुकी है पशु तस्कर गायों का सिर काटकर एवं मांस निकालकर भी तस्करी करने लगे हैं।
जिला मुख्यालय में गाय काटने का मामला कुछ समय पहले गोपालदास बांध के समीप सामने आया था। अब इसी तरह का मामला रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत घटिया नामक जगह में सामने आई है। यहां 11 जून की देर रात 2-3 बजे तीन गौ तस्कर गाय का सिर और मांस लेकर जा रहे थे। इस दौरान गौसेवक पवन शुक्ला, मोहित शुक्ला, राम शुक्ला की तस्करों से झड़प हो गई। मौका देखकर दो गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए लेकिन एक गौ तस्कर को पकड़ लिया गया। पकड़े गए गौ तस्कर को गौ सेवकों ने रामपुर नैकिन थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। तत्संबंध में गौसेवकों का कहना था कि सीधी जिले में गौ तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सनातन धर्म के अनुयायियों के द्वारा गौ वंशों को अपने स्वार्थ के लिए खुले में छोंड़ दिया गया है।
लिहाजा खुले में घूमते गौवंश इन दरिंदो के हांथों कटने के लिए मजबूर हैं। गौवंश के साथ क्रूरता एवं हत्या की बात अब आम होने लगी है। गौवंश दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन खुद को सनातनी बताने वाले लोग उनके भरण- पोषण एवं आश्रय की कोई व्यवस्था नहीं बना रहे हैं। अपने स्वार्थ को छिपाने के लिए सरकार पर इसे थोपा जा रहा है। गौसेवक गौरव मिश्रा, पवन शुक्ला, मोहित शुक्ला, राम शुक्ला, दीपांशु पाण्डेय एवं अन्य के द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सीधी एवं उपपुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने का आग्रह किया गया जिसके बाद अपराधियों को तत्परता से गिरफ्तार करते हुए पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत गौ हत्यारा झूलाधर साकेत सहित संलिप्त समस्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर।
शिवसेना इकाई सीधी ने आईजी रीवा के नाम से उप पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस बार जिले के रामपुर थाना अंतर्गत मानवता को शर्मसार कर शिवसेना ने आईजी के नाम सौंपा ज्ञापन गोवंश को मारकर बनाने जा रहा झूलधर साकेत पिता वंश रखन साकेत अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गौवंश के एक छोटे बच्चे को जिंदा धारदार हथियार से हमला कर मार दिया। फिर उठाकर शिकार बनाने के लिए ले जा रहा था। कुछ ग्रामीणों द्वारा देखा गया तो हल्ला-गुहार हल्ला किया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा रात में ही मुख्य आरोपी झूलधार साकेत को गिरफ्तार कर थाने ले गई और उसके दो अन्य आरोपी फरार हो गए। सुनने में अभी आ रहा यह झुलाधर साकेत एक स्थाई वारंटी है जो गंभीर अपराध 376 का आरोपी है।
ऐसे अपराधी खुलेआम अपराध को अंजाम दे रहे गौ हत्या कर रहे हैं। इसके लिए आगामी समय में बहुत जल्द शिव सैनिक मोर्चा खोलेंगे उग्र आंदोलन करना पड़े या एसपी ऑफिस घेराव करना पड़ेगा तो करेंगे लेकिन शांत नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट, जिला मंत्री सुनील रावत, नगर अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, नगर संपर्क अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा, नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, सुंदर रजक सहित कई शिव सैनिक मौजूद रहे।