शक्तिनगर,सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार के पास कोयला लेने जा रही तेज गति से ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति राकेश वर्मा पिता राजू वर्मा खड़िया बाजार को कुचल दिया जिससे उसकी घटनस्थल पर ही मौत हो गयी। मौके पर मौजूद लोग व मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया की राकेश वर्मा सरकारी गल्ले से राशन लेकर घर जा रहा था।
तभी तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति राकेश को कुचला जहा बाइक सवार राकेश की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक जाकर ट्रक के आगे चक्के में जा फंसी। बताया जाता है क ट्रक चालक भागने की फिराक में था पर घटना के पास मौजूद लोगो ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस दौरान लगभग 3 से 4 घंटे रोड जाम रही। मृतक के परिजनों का कहना था की लाश तब तक नहीं हटाई जाएगी जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी घटना स्थल पर सर्किल ऑफिसर अमित कुमार व शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को समझाया गया और उनकी जो मांगे थी उन मांगों को तसल्ली दिलाकर लाश को रोड से हटाया गया और जाम खाली किया गया।