प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव का 1 अगस्त गुरुवार शाम 4 बजे सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड में आगमन होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह 4 बजे चितरंगी पहुंचकर प्रदेश की लाडली बहनों द्वारा किए गए अपार समर्थन के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करने के साथ श्रावण मास में राखी के पूर्व विशेष उपहार देंगे। इस दौरान वह एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी करेंगे।
2 दिन पूर्व ही सीएम के दौरे की जानकारी मिलने पर जिले का प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं में जुट गया। बुधवार शाम रीवा कमिश्नर समेत डीआईजी साकेत पांडे, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं जिले की अन्य राजपत्रित अधिकारी व विन्धनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक भी कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान का जायजा लेकर व्यवस्थाओं में जुटे दिखे।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक साकेत पांडे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि सीएम डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में करीब 850 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था एवं आम सभा स्थल आदि स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।