सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी चितरंगी आशीष जैन के सतत निगरानी में चलाये जा रहे नशे के विरूध्द अभियान के तहत दिनांक 29/06/2024 को अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर चितरंगी पुलिस टीम ग्राम धबई पहुंची तब पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया।
जिसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम इन्द्रजीत साहू पिता राम सजीवन साहू उम्र 24 वर्ष सा. धवई थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) का होना बताया। मुखबिर के बताये अनुसार तलासी ली गई आरोपी के कब्जे से 07 कार्टून में देशी प्लेन मदिरा (330 पाव कीमती 23,100/- रूपये) बरामद हुई।
आरोपी इन्द्रजीत साहू पिता रामसजीवन साहू उम्र 24 वर्ष सा. धवई थाना चितरंगी द्वारा शराब बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत नही करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अपराध धारा कायम की जाकर आरोपी की माननीय न्यायालय जे. आर. पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण योगदान
उनि. बी. पी. कोल, उमेश तिवारी, राममिलन तिवारी, प्र.आर. लक्ष्मीकान्न मिश्रा, म.आर. प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।